बच्चों को चाहिए टीचर से प्यार और केयर
इस मौके पर काउंसलर डॉ. रीनी ने टीचर्स को कहा कि उन्हें और ऊर्जावान होने की जरूरत है, ताकि बच्चों को हर कदम पर ज्ञान मिल सके। बच्चों को अपने टीचर से पांच चीजों की जरूरत होती है- प्यार, केयर, भावनात्मक सुरक्षा, शारीरिक रूप से साथ और मनोवैज्ञानिक रूप से संतोष। डॉ. रीनी ने कहा कि आध्यात्मिक रूप से मजबूत होकर टीचर तनाव से दूर रहेंगे और उनकी सोच सकारात्मक बनेगी। हरदीप नामा ने इतने महत्वपूर्ण टिप्स के लिए डॉ. रीनी का धन्यवाद किया। वाइस प्रिंसिपल दीपाली सिंह ने भी इन कार्यक्रमों में पूरे जोश से हिस्सा लिया। दोनों स्कूलों के स्टाफ के लिए यह गर्मी का आखिरी वर्किंग डे था, जिसमें उन्हें ढेर सारा ज्ञान हासिल हुआ।
0 comments:
Post a Comment