Integrated course in Business Administration
श्रेष्ठ संस्थान से प्रबंधन कोर्स खासकर इंटीग्रेटेड कोर्स करना विशेष महत्व का होने के साथ बिजनेस मैनेजमेंट की ग्लोबल अवधारणा से भी परिचित होना है।
बिजनेस की जटिल समस्याओं की चुनौती का सामना सहजता से करने के लिए इंटीग्रेटेड कोर्स सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है।
इस प्रोग्राम का फोकस कुशल प्रबंधक तैयार करना होता है जो केस एनालिसिस, ग्रुप डिस्कशन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता की संपूर्ण जानकारी रखता हो। यह कोर्स ग्लोबल स्टैंडर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अनुरुप होता है। पेश है बीआईटी, मेसरा की ओर से 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स की जानकारी।
बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी,मेसरा
कोर्स : 5 साल का इंटीग्रेटेड एमबीए, बीआईटी लालपुर(रांची), कोलकाता, नोएडा, जयपुर और इलाहाबाद केंद्रों पर।योग्यता : 10वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक, एससीएसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक(वांछित विषयों का औसत), 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक, एससीएसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक(चार विषयों का औसत), 12वीं में अंक प्रतिशत की गणना अंग्रेजी तथा तीन अन्य आवश्यक विषयों के औसत के आधार पर होगी।
अंग्रेजी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक, एससीएसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक।आयु : प्रवेश के लिए 1 अक्टूबर 2011 को अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष (एससी-एसटी के लिए 26 वर्ष) होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें : इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www.bitmesra.ac.in पर ऑन लाइन आवेदन करेंगे और पूरे भरे आवेदन का प्रिंट आउट दो हाल के फोटो के साथ भेजेंगे। (एक फोटो फॉर्म पर चिपकाना है और दूसरा फॉर्म के साथ संलग्न करना है।)
इसके अतिरिक्त मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी और 2000 रुपए का डीडी (एससीएसटी के लिए 1200 रुपए का) बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पक्ष में रांची में देय डीन एडमिशंस बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, रांची -835215 को रिजस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/विश्वसनीय कुरियर सेवा के जरिए ए 4 साइज के इनवेलप में निर्धारित तिथि तक भेजें। लिफाफे के ऊपर “Application for Integrated MBA 2011” अवश्य लिखें ।
आवेदन की अंतिम तिथि
23 जून 2011पता: बीआईटी मेसरा, रांची, 835215www.nusrlranchi.com
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च, रांची
कोर्स: पांच वर्ष का बीए(आनर्स)एलएलबी(आनर्स)
चयन आधार: क्लैट 2011 के रैंक और स्कोर पर आधारित।
आवेदन
वेब साइट पर आवेदन पत्र उपलब्ध, पूरा भरा हुआ आवेदन 25 जून 2011 तक रजिस्ट्रार , नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च, रांची बीआईटी पालिटेक्निक कैंपस, बीआईटी मेसरा, रांची 835215 जून महीने की 25 तारीख तक पहुंच जाने चाहिए।
मेल आईडी info@nusrlranchi.com, nusrlranchi@gmail.com
पर भी आवेदन किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी एडमिशन प्रक्रिया की नवीनतम जानकारी वेब साइट www.nusrlranchi.com
0 comments:
Post a Comment