बीए ऑनर्स जर्नलिज्म के फॉर्म आठ जून तक मिलेंगे
Thursday, June 2, 2011
बीए ऑनर्स जर्नलिज्म के फॉर्म आठ जून तक मिलेंगे
4:48 PM
Eduwaves-Transforming 'd' Education
No comments
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स जर्नलिज्म के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इसके ऑन लाइन फॉर्म 8 जून तक भरे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 19 जून को ही होगी। कोर्स के लिए अब तक करीब 750 छात्रों ने फीस जमा कर दी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा कमेटी के संयोजक डा. संगीत कुमार रागी ने बताया कि ऑन लाइन फॉर्म भरने की तिथि को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। तारीख बढ़ाने का फैसला पांच जून को रविवार की वजह से लिया गया है। प्रवेश परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन जमा करने और फीस ऐक्सिस बैंक में जमा करने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का मानना था कि 5 जून को छुट्टी होने के कारण छात्रों को फीस जमा करने में परेशानी हो सकती है इसलिए तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि अंग्रेजी जर्नालिज्म ऑनर्स की पढ़ाई पांच कॉलेज कमला नेहरू कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में होती है। दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। सभी कॉलेजों को मिलाकर कुल सीटें 190 हैं।
0 comments:
Post a Comment